इटावा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नगर बैठक मंगलवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित की गई. बैठक में नवरात्र के दौरान मलिन बस्तियों में जाकर कन्या भोज का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा दशहरा पर शत्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
मंगलवार को विहिप और बजरंग दल की बैठक हुई. बैठक का संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक अनुराग भदौरिया ने किया. बैठक में नवरात्र के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई, जिसमें विहिप और बजरंग दल सेवा बस्तियों में जाकर कन्या को भोजन कराने का कार्यक्रम करेगा. परंपरा के अनुसार, प्रतिवर्ष की भांति दशहरे के दिन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मंगलवार की बैठक में सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई.
साथ ही बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया, जिसमें रोशन वर्मा को इटावा नगर का नगर संयोजक, रोहित कुशवाहा को नगर सह संयोजक और अमन सैनी को नगर छात्र संपर्क प्रमुख बनाया गया. सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बजरंग दल की भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया. पूर्व में घोषित जिला सह संयोजक सोनू यादव व राहुल जी को भी भगवा पटका प्रदान की गई.
इस कार्यक्रम में अंशुल शर्मा, अनिरुद्ध मिश्रा, प्रशांत दीक्षित, आकाश विकास त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा, अजय कुमार, पंकज राजपूत, विकास बघेल, अनुराग शुक्ला, विवेक प्रजापति, विवेक कुशवाह, नितिन यादव, चंदन शाक्य, प्रबल प्रताप सिंह और कुलदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे.