इटावा: बसरेहर ब्लॉक के मोहब्बतपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति सिंह से मुलाकात कर हरिजन आबादी क्षेत्र में बन रहे पंचायत घर को किसी अन्य क्षेत्र में बनवाने की मांग की. लोगों ने जिलाधिकारी से कहा कि दूसरी जगह भी आबादी क्षेत्र खाली है, जिस पर पंचायत भवन बनवाया जा सकता है.
दरअसल, बसरेहर ब्लॉक के मोहब्बतपुर गांव निवासी लगभग दो दर्जन महिलाएं व पुरुष आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां इन लोगों ने जिलाधिकारी श्रुति सिंह से मुलाकात की. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपनी ग्राम पंचायत में हरिजन आबादी में बन रहे पंचायत घर को वहां से हटवा कर अन्य किसी आबादी क्षेत्र में बनवाने की मांग की. साथ ही जिलाधिकारी को अवगत कराया कि दूसरी जगह भी आबादी क्षेत्र खाली है, जिस पर पंचायत भवन बनवाया जा सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि जिस आबादी क्षेत्र में काम कराया जा रहा है, उसका गाटा संख्या 387 है जिसका क्षेत्रफल 0.880 है, जो सामान्य आबादी की जमीन है और मुख्य राजमार्ग पर है. प्रधान और लेखपाल अपनी मिलीभगत से वहां पंचायत भवन नहीं बनने दे रहे हैं. वहीं हरिजन आबादी क्षेत्र में पंचायत भवन बनवाने से पूरी बस्ती के लोगों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने एसडीएम सदर सिद्धार्थ को ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में अनेक काम भेदभाव पूर्ण कराए जा रहे हैं.