इटावा: परशुरामराम जयंती पर शनिवार को टिक्सी मंदिर से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. विधायक सरिता भदौरिया ने इस शोभायात्रा का नेतृत्व किया. इस दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की.
भाजपा विधायक ने किया नेतृत्वः टिक्सी मंदिर इटावा से निकली भगवान परशुराम की इस शोभायात्रा में भगवान विष्णु, भगवान परशुराम, राधा-कृष्ण और शिव पार्वती का नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा. इस शोभा यात्रा में बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इटावा नगर पालिका चौराहे पर भगवान परशुराम का तिलक बंधन कर उनकी आरती उतारी. सदर विधायक ने कहा कि भगवान परशुराम ने भारतीय संस्कृति में बहुत बड़ा योगदान दिया है. वे हम सबके आराध्य और पूज्यनीय हैं. इसके साथ ही विधायक ने भगवान परशुराम के जन्मदिवस व अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी.
मुस्लिम समाज ने शोभयात्रा पर की पुष्प वर्षाः समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की इस शोभायात्रा में शामिल ब्राह्मण वर्ग के लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस शोभायात्रा में शामिल ब्राह्मण वर्ग के लोगों का पुष्प वर्षा कर सुकून का एहसास हो रहा है. ब्राह्मण वर्ग के लोगों का हर कोई सम्मान करना पसंद करता है. इसीलिए उन्होंने भी स्वागत कर समाज को एक नया संदेश दिया है.