ETV Bharat / state

इटावा में तरबूज की चोरी रोकने पर महिला की गोली मारकर हत्या - इटावा ताजा समाचार

यूपी के इटावा में तरबूज की चोरी कर रहे चोरों को पकड़ने के लिए खेत में गई एक महिला को चोरों ने गोली मार दी. महिला का पति घायल हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:53 PM IST

इटावा: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पीर में तरबूज चोरी करने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार की रात में पुलिस को खेत पर एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारने की बात कही गई है. इस संबंध में मृतका के पति की तरफ से तहरीर दी गई है.

जानें पूरा मामला

जिले में रामनिवास पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम सैदपुर नगला पीर के मुताबिक वह अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुधा और बच्चों के साथ घर पर सो रहे थे. तभी रात करीब साढ़े 11 बजे उनके घर पर श्रीपाल ने आकर बताया कि उनके खेत में चोर तरबूज की चोरी कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही रामनिवास अपनी पत्नी सुधा के साथ घर से निकलकर अपनी साइकिल से खेतों पर चले गए. खेत पर सभी लोगों ने मिलकर चोर की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे झाड़ियों में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने सुधा को गोली मार दी. रामनिवास लहूलुहान पत्नी सुधा को लेकर जिला अस्पताल के लिए दौड़ पड़े, जहां डॉक्टर ने सुधा को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

इटावा: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पीर में तरबूज चोरी करने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार की रात में पुलिस को खेत पर एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारने की बात कही गई है. इस संबंध में मृतका के पति की तरफ से तहरीर दी गई है.

जानें पूरा मामला

जिले में रामनिवास पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम सैदपुर नगला पीर के मुताबिक वह अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुधा और बच्चों के साथ घर पर सो रहे थे. तभी रात करीब साढ़े 11 बजे उनके घर पर श्रीपाल ने आकर बताया कि उनके खेत में चोर तरबूज की चोरी कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही रामनिवास अपनी पत्नी सुधा के साथ घर से निकलकर अपनी साइकिल से खेतों पर चले गए. खेत पर सभी लोगों ने मिलकर चोर की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे झाड़ियों में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने सुधा को गोली मार दी. रामनिवास लहूलुहान पत्नी सुधा को लेकर जिला अस्पताल के लिए दौड़ पड़े, जहां डॉक्टर ने सुधा को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.