इटावा: जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोतीगंज में बीती रात चोरी हो गई. सुबह होते ही जब घर वालों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. चोर देर रात घर की छत से घर में घुसे और टीवी, मोबाइल समेत लाखों के जेवरात चोरी करके फरार हो गए. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है.
कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन में लगातार इटावा में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बीती रात भरथना के मोतीगंज मोहल्ले में चोर छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों की चोरी कर फरार हो गए. हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
छत पर जाने के बाद हुई घटना की जानकारी
रोज की तरह सुरेंद्र तिवारी टहलने के लिए छत पर पहुंचे. इस बीच उन्हें सीढ़ी पर लगा दरवाजा खुला मिला और घर के बाहर बेटी का पर्स पड़ा दिखा. ऐसा देख सुरेन्द्र तुरन्त ही छत से वापस नीचे कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि घर के मुख्य कमरे में लगी एलईडी टीवी सहित स्मार्ट मोबाइल फोन, बेटी के नौ हजार नगदी सहित घर का अन्य सामान गायब है.
पिता के घर आई थी और हो गयी गहनों की चोरी
पीड़ित की बेटी भावना शुक्ला ने बताया कि वह पिता के घर आई हुई थी. चोरों ने मेरे बैग में रखे सोने की अंगूठी, कंगन, चेन, हीरे की अंगूठी समेत कई आभूषण जिनकी कीमत लगभग तीन लाख के ऊपर है, चोरी कर लिया. बैग में 9000 कैश भी रखे थे, वह भी गायब है.
शहर में एक ही तरह से हो रही चोरियां
हालांकि चोरों द्वारा चोरी करने की पूरी घटना घर के पीछे गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि लॉकडाउन के चलते अज्ञात बदमाश रात के अंधेरे में एक ही तर्ज पर इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह चोरी की घटना भी अन्य दो चोरी की घटनाओं की तरह है.
ये भी पढ़ें- इटावा प्रशासन ने जारी किया आदेश, आगरा के पारस अस्पताल में इलाज कराने वाले लोग 24 घंटे में दें सूचना