इटावा: जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव भावलपुर के पास नेशनल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के कैशरुम में घुसकर बदमाशों ने सवा लाख रुपए चुरा लिये. घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है.
पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के कैश रुम में घुसकर सवा लाख रुपए उड़ा दिए जाने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. सीसीटीवी फुुटेज में कुछ कार सवार व्यक्ति घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए. इस पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. घटना को अंजाम सुबह करीब पांच बजे के आसपास दिया गया. पेट्रोल पम्प मालिक ने चोरी में किसी परिचित के संलिप्त होने की आशंका जताई है.
जसवंतनगर के रहने वाले स्व.संजय कुमार गुप्ता का नेशनल हाइवे पर गांव भावलपुर के पास राधिका पेट्रोल पम्प बना हुआ है. पिता की मौत के बाद पेट्रोल पम्प उनका पुत्र शोभित गुप्ता संभालता है. सुबह पेट्रोल पम्प मालिक शोभित गुप्ता ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि सुबह करीब पौने पांच बजे के आसपास कार में सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने उसके पेट्रोल पम्प के कैश रुम में घुसकर उसमें रखे एक लाख 25 हजार रुपए पार कर दिए. इस सूचना पर कस्बा इंचार्ज सनत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की.
पुलिस ने जब मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो कार सवार दो व्यक्तियों को पेट्रोल पम्प पर कार से उतरते देखा गया. जिसमें एक व्यक्ति पेट्रोल पम्प के ऑफिस का गेट खोलकर उसमें अंदर घुसकर गोलक का लाॅक तोड़ते व कैस उठाते हुए कैद हुआ है. जो बाद में बड़ी आराम से मौके से भाग निकला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पेट्रोल पम्प पर मौजूद सभी कर्मचारियों से पूछताछ की. एसआई सनत कुमार व भानु प्रताप सिंह का कहना है कि घटना को जिस तरीके से अंजाम दिया गया उसमें किसी परिचित के संलिप्त होना तय है. क्योंकि चोरी करने वाले मौका-ए-वारदात से पहले से ही परिचित है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है.