इटावाः समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के जनाधार में भारी गिरावट आने की भविष्यवाणी करते हुए दावा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज होगी. भारतीय जनता पार्टी के लिए यह ऐसा नतीजा होगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित हो जाएगी.
सैफई में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हालात बहुत खराब है. कर्नाटक में बीजेपी को 30 से 40 सीट मिलना भी बड़ी बात है. कर्नाटक में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री से लेकर के भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज कर्नाटक में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं, लेकिन जो खबरें दिल्ली तक पहुंच रही है उसमें ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. अगर यह खबरें सच है तो निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में होगा.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी बड़ा हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आप को संत बताते हैं लेकिन की भाषा संत की भाषा नहीं है. प्रो. यादव ने कहा कि भगवा पहनने वाले के सम्मान में सभी लोग नतमस्तक रहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा को बोलते हैं वो संत की भाषा हो ही नहीं सकती. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर प्रहार करते हुए कहा कि हर कोई यह बात भली-भांति जानता है कि बसपा प्रमुख मायावती भाजपा की बी टीम है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी. उनके पास जो खबरें पहुंच रही है, उसमें साफ तौर पर ऐसा बोला जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नगर निगम, नगर पालिका परिषद को कोई बजट नहीं दिया गया. नतीजे के तौर पर शहरी इलाकों में कोई काम काज नहीं हो सका है. जबकि अखिलेश यादव की सरकार में बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं को नगर ने को बजट दिया गया था. इसी वजह से शहरी क्षेत्रों में खासी तादात में विकास योजनाएं संचालित हुईं, जिसका फायदा स्थानीय जनता को मिला. लेकिन अब स्थितियां पूरी तरीके से बदली हुई दिख रही हैं.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, इसीलिए जनता सपा को वोट देना चाहती है. अखिलेश सरकार में बड़े पैमाने पर नगर पालिका को पैसा दिया गया, लेकिन इस सरकार में नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के पास कुछ नहीं होता है तो सपा नेताओं को सिर्फ गाली देने लगते हैं.
पढ़ेंः अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद, गैंगस्टर एक्ट में हुई थी चार साल कैद की सजा