इटावा: यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत कर उनसे आशीर्वाद लिया. शिवपाल इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.'
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने वोटिंग से पहले मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मेरी जनता से अपील है कि वह बढ़-चढ़कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करें. मुझे लगता है मुझे भारी मतों से जीत मिलेगी. अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है. वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें.'
दरअसल, आज तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण के लिए कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) है. जिसमें 1,16,12,010 पुरुष वोटर और 99,62,324 महिला वोटर है. वहीं, 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरुष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप