इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को इटावा की सड़कों पर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया. अपने शक्ति प्रदर्शन के जरिए शिवपाल यादव ने एक तीर से दो निशाने साधे. प्रदेश भर में प्रदर्शन के जरिए शिवपाल यादव ने सरकार को बता दिया कि प्रसपा सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में है. वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि सूबे की सरकार से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हत्या, लूट और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं.
इटावा में अपने शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से शिवपाल यादव ने सूबे की भाजपा सरकार और अपनी धुर विरोधी समाजवादी पार्टी को एक साथ बता दिया कि अब वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं सपा की ओर से उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द किए जाने को लेकर याचिका दायर किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सपा विधायक के रूप में अपना इस्तीफा पहले ही विधानसभा स्पीकर को सौंप दिया है. अब निर्णय तो उन्हीं को लेना है.
इसे भी पढ़ें- शिवपाल के खिलाफ कार्रवाई से सपा को क्या हासिल होगा ?
शिवपाल यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनका चुनाव लड़ना तय है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि चुनाव में मुलायम सिंह यादव उनका प्रसार करेंगे या नहीं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह तो नेता जी को ही तय करना है.