ETV Bharat / state

भाजपा को सत्ता से बाहर रखने को करेंगे सपा से गठबंधन: शिवपाल सिंह यादव - यूपी विधान सभा चुनाव

शुक्रवार को इटावा जिले में जिला कोआपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक हुई. इसमें प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे.

शिवपाल सिंह यादव.
शिवपाल सिंह यादव.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:20 AM IST

इटावाः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह बात शुक्रवार को जिला कोआपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उनके इस बयान को इटावा समेत आसपास के जनपदों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने में जोश नजर आ रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवाली के दिन सिविल लाइन में वार्ता के दौरान जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार न उतारने की बात कह चुके हैं. सप्ताह भर के अंदर शिवपाल सिंह यादव ने इसका ऐलान कर अपने समर्थकों में जोश भर दिया है. हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी प्रसपा का पूरे प्रदेश में लगभग हर जिले में करीब-करीब पूरा संगठन गठित हो चुका है और वह संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ सीटों के हिसाब से समझौता करेंगे. साथ ही अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का विलय किसी भी सूरत में किसी भी पार्टी के साथ नहीं होगा और न ही किसी दूसरे के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. उनकी अपनी पार्टी रहेगी और सीटों का बंटवारा होगा, उसी के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा.

इटावाः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह बात शुक्रवार को जिला कोआपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उनके इस बयान को इटावा समेत आसपास के जनपदों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने में जोश नजर आ रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवाली के दिन सिविल लाइन में वार्ता के दौरान जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार न उतारने की बात कह चुके हैं. सप्ताह भर के अंदर शिवपाल सिंह यादव ने इसका ऐलान कर अपने समर्थकों में जोश भर दिया है. हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी प्रसपा का पूरे प्रदेश में लगभग हर जिले में करीब-करीब पूरा संगठन गठित हो चुका है और वह संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ सीटों के हिसाब से समझौता करेंगे. साथ ही अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का विलय किसी भी सूरत में किसी भी पार्टी के साथ नहीं होगा और न ही किसी दूसरे के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. उनकी अपनी पार्टी रहेगी और सीटों का बंटवारा होगा, उसी के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.