इटावा: जिले के केके डिग्री कॉलेज में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन सातवीं बार किया गया. इसमें 726 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया. इसका शिविर का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. इनमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रवींद्र यादव और डॉ. केएस भदौरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएस दुबे, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार, फिजिशियन डॉ. देवेंद्र यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके दुबे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश यादव और डॉ. नरेंद्र यादव, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र यादव, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अनिल चौधरी, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. शिवेंद्र यादव और डॉ.जावेद इकबाल ने अपनी सेवाएं दीं.
इसके साथ ही सैफई चिकित्सा मेडिकल कॉलेज से डॉ. प्रशांत यादव, सौरभ यादव, पैथालॉजी संचालक डॉ. एससी गुप्ता ने भी इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कीं. इस दौरान मरीजों को दवाएं भी वितरित की गईं. शिविर में एनसीसी कैडिटों ने भी सेवाएं प्रदान कीं.