इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव का 28 जून को जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में केक काटकर उनका धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी दीर्घायु होने की कामना की. वहीं इस मौके पर जिला संगठन ने साइकिल यात्रा का भी आयोजन किया.
आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा सरकार वर्तमान में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिश में हैं, तो कई पार्टियां पूर्व में कराए गए कार्यों के बल पर जनता को रिझाने की कोशिश में है. इसके लिए समाजवादी पार्टी ने पहल शुरू कर दी है. कार्यकर्ता साइकिल यात्रा के जरिए पार्टी बूथ स्तर तक जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से जारी की गई आह्वान पत्रिका को पहुचाएंगे. इस पत्रिका के जरिए पूर्व मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की मौजूदगी में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया. गोपाल यादव ने कहा कि माननीय प्रो. रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर निकाली गई साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
एक महीने तक चलेगी साइकिल यात्रा
गोपाल यादव ने बताया कि 28 जून शुरू हुई साइकिल यात्रा एक महीने तक चलेगी. यह यात्रा जिले के हर ब्लॉक में निकाली जाएगी. वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक ग्रुप में 6 या 7 लोग ही शामिल होंगे, जो एक महीने तक रोजाना 5 गांवों में जाकर समाजवादी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.