इटावा: बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली जा रही एक निजी बस में आग लग गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैनल नम्बर 128 पर चलती बस में आग लग गई. हादसे के समय बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: इटावा-लखनऊ राजमार्ग पर सड़क हादसा, 3 की मौत
हादसे में नहीं हुई जनहानि
बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. मौके पर पहुंची एसडीएम, सीएफओ फायर विभाग की टीम, आरटीओ और पुलिस ने सवारियों को दूसरी बसों में शिफ्ट कराया. वहीं बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सीएफओ तबारक हुसैन ने बताया कि बस में किसी प्रकार का फायर इंस्टूमेंट इंस्टॉल नहीं दिखाई दिया है. जिस पर बस संचालक पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.