इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आटोमोबाइल सेंटर का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे. इस दौरान वो मीडिया से बचते नजर आए और बात करने से मना कर दिया. बातचीत की कोशिश पर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
बता दें कि लखनऊ में कई दिन रुकने के बाद शिवपाल सिंह आज इटावा रुके हुए हैं. इसी बीच उन्होंने गुरुवार को अपने एक करीबी का आटोमोबाइल महिंद्रा फर्स्ट चाईंस सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान वो मीडिया से बचते रहे. देखा जा रहा है कि जब से शिवपाल सिंह सपा मुखिया अखिलेश यादव की बैठक में शामिल नहीं हुए, तब से वो मीडिया से दूरी बनाकर चल रहे हैं. न ही वो सपा-प्रसपा गठबंधन से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं और न ही प्रदेश से जुड़े अन्य मुद्दों के जवाब दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात
उन्हें उनके समर्थकों के बीच बातचीत करते तो देखा जा रहा है, लेकिन मीडिया से शिवपाल यादव बात नहीं करना चाहते. मीडिया की तरफ से लगातार बढ़ रही महंगाई के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि अभी कुछ नहीं बोलना है. गोरखपुर के मंदिर की घटना पर या पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों के सवाल पर भी नो कमेंट कहते हुए मना कर दिया. बीजेपी में शामिल होने वाली अटकलों के सवाल पर कहा कि जब कुछ होगा तब बुला लेंगे, अभी कुछ नहीं बोलना है. माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने को लेकर अभी शिवपाल सिंह यादव किसी भी सवाल पर बोलना नहीं चाहते.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप