इटावाः पूरे देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. बड़े-बड़े धर्मगुरुओं द्वारा लोगों को कम से कम इकट्ठा होने के लिए कहे जाने के बावजूद भी जिले की एक मस्जिद में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
जिले की एक मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस को सहयोग न करने पर पुलिस ने लाठी भी चटकाई.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से इटावा लौटी एक बुजुर्ग महिला, ग्रामीणों ने पूरे परिवार को भेजा जिला अस्पताल