इटावा: जिले में पुलिस व आबकारी विभाग ने एक जूते के गोदाम में छापा मारकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है. इस शराब फैक्ट्री के साथ पुलिस ने दो शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार किया है. बरामद किेए गए शराब फैक्ट्री में देशी और अंग्रेजी ब्रांड की नकली शराब बनती थी.
क्या है पूरा मामला
- शनिवार को एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी वैभव पाण्डेय और जिला आबकारी विभाग की टीम ने इटावा शहर के नॉरंगाबाद चौराहे पर एक गली में जूते के गोदाम में छापा मारा.
- मौके से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब माफियाओं को दबोच लिया.
- इनसे टीम ने पूछताछ की तो टीम को इनके जूते के गोदाम में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री बरामद हुई.
- गोदाम से पुलिस व आबकारी टीम को देशी और अंग्रेजी नकली शराब की बोतलें बरामद हुईं.
- इसके साथ ही टीम को बनी हुई नकली शराब की बोतलों को सील पैक करने वाली मशीन, भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब के रैपर, विभिन्न ब्रांडों की खाली शराब की बोतलें व नकली शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए.
- स्थानीय लोगों ने बताया कि जूते की दुकान व गोदाम की आड़ में बीचो-बीच शहर में यह नकली शराब की फैक्ट्री एक लंबे अरसे से चल रही थी.