ETV Bharat / state

एसओजी टीम की कार्रवाई, ट्रक लुटेरे गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार - truck robbery gang

यूपी के इटावा जिले में शनिवार को पुलिस ने लुटेरे गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से लगभग 8 लाख रुपये तक का चोरी का सामान बरामद किया गया है.

7 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी.
7 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:57 PM IST

इटावा: एसओजी और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हाई-वे पर खड़े ट्रकों से सामान लूटने वाले गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने बड़ी तादाद में लूट का सामान बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख बताई जा रही है.

हाई-वे पर लूटते थे ट्रक
फ्रेन्ड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगरा मऊ नहर के पास एसओजी टीम और फ्रेन्ड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. मुखबिर की सूचना पर टीम ने हाई-वे पर खड़े ट्रकों को सामान सहित लूटने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को गैंग के बदमाशों के पास से लगभग 8 लाख रुपये तक का सामान बरामद हुआ है. साथ ही तीन बाइक भी बरामद की गईं.

एसपी सिटी रामयश ने बताया कि शहर और आस-पास की कई जगहों से ट्रकों की लूट की घटना सामने आ रही थी. अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में कई थाना क्षेत्र में एसओजी की अलग-अलग टीम बनाई गई. शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फर्रुखााबाद रोड पर दतावली नहर पर लुटेरा गैंग मंदिर में लूट करने के फिराक में है. संयुक्त कार्रवाई के बाद लुटेरे गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने दोनों टीमों को 25-25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.

इटावा: एसओजी और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हाई-वे पर खड़े ट्रकों से सामान लूटने वाले गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने बड़ी तादाद में लूट का सामान बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख बताई जा रही है.

हाई-वे पर लूटते थे ट्रक
फ्रेन्ड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगरा मऊ नहर के पास एसओजी टीम और फ्रेन्ड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. मुखबिर की सूचना पर टीम ने हाई-वे पर खड़े ट्रकों को सामान सहित लूटने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को गैंग के बदमाशों के पास से लगभग 8 लाख रुपये तक का सामान बरामद हुआ है. साथ ही तीन बाइक भी बरामद की गईं.

एसपी सिटी रामयश ने बताया कि शहर और आस-पास की कई जगहों से ट्रकों की लूट की घटना सामने आ रही थी. अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में कई थाना क्षेत्र में एसओजी की अलग-अलग टीम बनाई गई. शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फर्रुखााबाद रोड पर दतावली नहर पर लुटेरा गैंग मंदिर में लूट करने के फिराक में है. संयुक्त कार्रवाई के बाद लुटेरे गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने दोनों टीमों को 25-25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.