इटावाः इटावा पुलिस ने शुक्रवार को एक हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने हनीट्रैप केस में एक महिला सहित तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर में एक किराए में मकान में रहते थे. वहीं, से वारदात को अंजाम देते थे. लोगों को नशीला पदार्थ पिलाकर उनके साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो लेकर ब्लैकमेल करते थे.
थाना पुलिस के मुताबिक, तीन पुरुष आरोपियों में एक पुरुष किन्नर बनकर रहता था. महिला और पुरुष मिलकर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाकर वीडियो और फोटेज कब्जे में लेकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम लिया करते थे. वहीं, एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद उसने अपनी पूरी घटना को एसएसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया, जिसकी जांच करने पर मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताय कि इन चारों आरोपियों में एक व्यक्ति किन्नर बनकर समाज में रहकर देह व्यापार किया करता था. वहीं, महिला समेत ये तीनों लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाकर मोटी रकम के लिए ब्लैकमेल किया करते थे. अभी तक सात लोगों के मामले संज्ञान में आ चुके हैं. बाकी जांच की जा रही है. थाना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र और क्राइम ब्रांच टीम को बीस हजार रुपये एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस पूरी घटना का खुलासा करने में पुरस्कार भी दिया है.