इटावा: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 13 जुलाई के बजाय अब 16 जुलाई को होगा.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. प्रमुख सचिव ने बताया कि पूरा एक्सप्रेसवे रिकार्ड समय में बनकर तैयार हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से चित्रकूट जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़े-बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के बाद झांसी मंडल की दो अन्य ट्रेनों में बढ़ेगी सुविधा
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक देवेंद्र चौहान, मंडलायुक्त कानपुर राज शेखर रेड्डी, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर मौजूद रहे. साथ ही जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, जिलाधिकारी औरैया, एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह, एसपी औरैया चारु निगम, एडीएम इटावा जयप्रकाश सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप