ETV Bharat / state

इटावा: रिहाइशी इलाके में फिर दिखा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा - etawah news

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के धर्म नगर कॉलोनी में एक घर के बाहर झाड़ियों के पीछे छिपे अजगर देखकर इलाके में सनसनी फैल गयी. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के साथ इस्कॉन टीम भी पहुंची. इटावा के रिहाइशी इलाकों में एक माह में 24 से भी ज्यादा अजगर पकड़े जा चुके हैं.

अजगर मिलने से, इलाके में फैली सनसनी
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: शहर के धर्म नगर कॉलोनी में एक घर के बाहर झाड़ियों में छिपे बैठे अजगर को देख कर इलाके में सनसनी फैल गयी. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के साथ इस्कॉन टीम भी पहुंची, लेकिन जैसे ही टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया, अजगर ने इस्कॉन सचिव के हाथों को अपने शरीर से जकड़ने का प्रयास किया. हालांकि, बाद में सभी टीम के सदस्यों ने अजगर को सकुशल पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया.

अजगर मिलने से, इलाके में फैली सनसनी

रिहाइशी इलाकों में एक माह में 24 से भी ज्यादा अजगर पकड़े जा चुके हैं
इटावा जिले में पिछले एक माह में दो दर्जन से अधिक अजगर रिहायशी इलाकों में पकड़े जा चुके हैं. जिसमें एक अजगर की एक वाहन से नीचे कुचल कर मौत भी हो गयी थी. रिहायशी इलाकों में नजर आने वाले इन अजगरों से लोगों के साथ साथ जानवरों को भी खतरा बना रहता है. जिले में इन विशालकाय अजगरों ने गाय, भैंस, बकरी, सियार के बच्चों को अपना निवाला बनाया है.

इटावा: शहर के धर्म नगर कॉलोनी में एक घर के बाहर झाड़ियों में छिपे बैठे अजगर को देख कर इलाके में सनसनी फैल गयी. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के साथ इस्कॉन टीम भी पहुंची, लेकिन जैसे ही टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया, अजगर ने इस्कॉन सचिव के हाथों को अपने शरीर से जकड़ने का प्रयास किया. हालांकि, बाद में सभी टीम के सदस्यों ने अजगर को सकुशल पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया.

अजगर मिलने से, इलाके में फैली सनसनी

रिहाइशी इलाकों में एक माह में 24 से भी ज्यादा अजगर पकड़े जा चुके हैं
इटावा जिले में पिछले एक माह में दो दर्जन से अधिक अजगर रिहायशी इलाकों में पकड़े जा चुके हैं. जिसमें एक अजगर की एक वाहन से नीचे कुचल कर मौत भी हो गयी थी. रिहायशी इलाकों में नजर आने वाले इन अजगरों से लोगों के साथ साथ जानवरों को भी खतरा बना रहता है. जिले में इन विशालकाय अजगरों ने गाय, भैंस, बकरी, सियार के बच्चों को अपना निवाला बनाया है.

Intro:एंकर-इटावा शहर में एक बार फिर विशालकाय अजगरों का आतंक छा गया है।शहर की धर्म नगर कालोनी में एक घर के बाहर झाड़ियों में छिपे बैठे अजगर को देख कर इलाके में सनसनी फैल गयी।कालोनी वासियों ने वन विभाग को सूचना दी।सूचना पाकर इस अजगर को पकड़ने मौके पर वन विभाग के साथ इस्कान टीम पहुंची।जैसे ही टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया तो इस अजगर ने इस्कॉन सचिव के हाथों को अपने शरीर से जकड़ने का प्रयास किया।हलांकि बाद में वन विभाग की टीम के सहयोग से इस्कॉन टीम के सदस्यों ने अजगर को सकुशल पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया।
वाइट-संजीव चौहान(सचिव, इस्कॉन)Body:वीओ(1)-अब तक इटावा जिले में पिछले एक माह में दो दर्जन से अधिक अजगर रिहायशी इलाकों में पकड़े जा चुके हैं।जिसमें एक अजगर की एक वाहन से नीचे कुचल कर मौत हो गयी थी।रिहायशी इलाकों में नजर आने वाले इन अजगरों से छोटे छोटे छोटे बच्चों व अन्य जानवरों को खतरा बना रहता है।जिले में अब तक दो दर्जन से अधिक रिहायशी इलाकों में नजर आए इन विशालकाय अजगरों ने गाय भैंस बकरी सियार के बच्चों को अपना निवाला बनाया है।वह विभाग की टीम का कहना है कि अब सर्दी का मौसम आने के कारण अब ये अजगर दिन दहाड़े लोगो को नजर आएंगे।बताया गया है कि सर्दी में यह अजगर धूप सेंकने के लिये अपने प्रवास से निकलते हैं।वन विभाग की टीम ने बताया कि इटावा का बीहड़ अजगर के लिये सबसे सुरक्षित स्थान हैं।और देश में अजगरों का यह प्रमुख प्रवास केंद्र भी है,लेकिन अब इनके जंगलों में भी आम आदमी ने अपनी कालोनियां विकसित करना शुरू कर दिया है।इसलिये यह विशालकाय प्रजाति का सांप रिहायशी इलाकों में नजर आने लगा है।वन्य जीव जंतु विशेषज्ञ इस्कॉन सचिव संजीव चौहान का कहना है कि अजगर में जहर नही होता है लेकिन इसकी पकड़ बहुत मजबूत होती है जिससे छूट पाना बहुत कठिन रहता है।इसलियेअजगर के प्रवास केंद्र पर अतिक्रमण करने वाले आम आदमी को अजगरों के प्रति जागरूक रहना होगा।
Conclusion:वीओ(2)-कंभी इटावा का बीहड़ डकैतों के आतंक से थर्राता था।लेकिन अब यह बीहड़ अजगरो के आतंक का प्रमुख गढ़ है।इटावा जिले के रिहायशी इलाकों में अब तक 20 मीटर तक के अजगर देखे जा चुके है जबकि इटावा के जंगलों अजगर 8 मीटर से लेकर 50 मीटर तक के हैं।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.