इटावा: गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में दुकान खोलने के लिए कहा गया था, जिसको लेकर इटावा में भी लोगों में संशय की स्थिति थी. अब जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि इटावा में अभी किसी को भी कोई भी प्रतिष्ठान या दुकान खोलने की अनुमति नहीं है.
जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि आवश्यक सामान की दुकानें खुल रही हैं, वही खुलेंगी और बाकी दूकानों को खोलने का निर्णय 3 मई के बाद लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में फिलहाल दो ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी जो भी बाहर के हैं या जो यहां के रहने वाले बाहर रहते हैं उनकी संख्या इसमें सम्मिलित नहीं की गई है.