इटावाः जिले के जसवंत नगर स्थित कटेखेड़ा गांव में शुक्रवार को तहसील प्रशासन की ओर से टीम पहुंची तो गांव वालों का दुख बाहर आ गया. उन्होंने टीम से बताया कि गांव में न सफाई है , न जलनिकासी की व्यवस्था. मच्छर पैदा होने से मलेरिया-डेंगू का प्रकोप है. बुखार से पिछले दिनों तीन लोगों की जान भी जा चुकी है.
एसडीएम के नाम ज्ञापन
गांव वालों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन लेखपाल विजय सिंह को सौंपा. गांव वालों ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव आ रहे हैं उसके बाद भी प्रधान ने किसी समस्या का समाधान नहीं कराया है.
तहसील दिवस में शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तहसील दिवस में औऱ व्यक्तिगत अधिकारियों से शिकायत की थी. अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये की मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि डेंगू के प्रकोप से मरने वाले के परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाए. कीट, मच्छरों से बचाव के लिए रोज सुबह-शाम छिड़काव हो. रन्नो देवी के घर से रघुराज जाटव के घर तक मरम्मत और रिहाना बेगम के घर से नाली का दोनों तरफ मरम्मत कार्य और पानी का निकास खाकी नाला तक किया जाए. सराय भूपत में स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कार्य और आंबेडकर पार्क में लाइट लगाईं जाएं.
ये लोग रहे शामिल
ज्ञापन देने वाले लोगों में अभिषेक आज़ाद, मोहम्मद आमीन भाई, विपिन गौतम, अरविंद यादव, सुनील जाटव,अली भाई, रमजानी, नीरज कुमार, मेवाराम, कोख सिंह, रूप किशोर,भीमा, सुमित जाटव व जोगेन्दर आदि प्रमुख हैं.