इटावा: जनपद में बकेवर थाना क्षेत्र के घुघसीना गांव में 6 अगस्त को किसान की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार सुबह थाना भर्थना रोड पर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रशांत सिंह उर्फ विशाल सिंह पुत्र उमेश सिंह फिरोजाबाद का रहने वाला है. मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
6 अगस्त को घुघसीना गांव निवासी जगमोहन सिंह भदौरिया अपनी साइकिल से घर की तरफ जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने जगमोहन को गोली मार दी थी, जिसके बाद जगमोहन अपनी जान बचाकर भागने लगा. इसके बाद बदमाशों ने जगमोहन के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
सीओ भर्थना ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि घुघसीना हत्याकांड में शामिल आरोपी पैसे लेने के लिए आ रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की. इसी दौरान आरोपी बाइक से गुजर रहा था. पुलिस के रोकने पर वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.