इटावाः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार योगेंद्र उपाध्याय ने इटावा का दौरा किया. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सुमेर सिंह वीवीआईपी गेस्ट हाउस ठहरे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. साथ ही यह दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत होगी.
कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जनता ने हाल ही में साबित कर दिया है कि वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार, शिक्षकों और विद्यार्थियों के हित में नीतियां बनें यही हमारा संकल्प है. शैक्षिक वातावरण में डॉक्टर कैसे बनें उसी दिशा में हम कार्य कर रहे हैं.
पढ़ेंः अखिलेश ने दिखाई विपक्ष की ताकत, योगी सरकार ने 24 घंटे में पहुंचाई सहायता, पढ़िए पूरी खबर
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार में बीएड प्रवेश परीक्षा शुल्क में हमने कटौती की है और आगे भी छात्र हित, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर समय प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए हम सदा काम करेंगे. कैबिनेट मंत्री ने प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को भाजपा में शामिल होने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी में नए पार्टनर की जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को एक-तिहाई बहुमत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप