इटावाः जिले में गुरुवार को एक साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजर्ग की कार से टक्कर लगने से मौत हो गई. मामला जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र का है. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग मकरंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कार में एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक कार सवार फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, मकरंद सिंह किसी घरेलू काम से साइकिल से जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया युवक खुद को यात्री बता रहा है. मृतक के परिजन अमरनाथ सिंह ने बताया कि वह घर के किसी काम से बाहर निकला था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी.
इसे पढ़ें- महराजगंज: नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, दो शव बरामद