इटावा: रविवार शाम को उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे दी. इसके बाद सोमवार सुबह से ही शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन लग गई है. इटावा जनपद में शराब की दुकानों के बाहर लोग समय से पहले ही लाइन में लगे रहे हैं. ये लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और दुकानों के बाहर भीड़ लगा रहे हैं.
इटावा जनपद में सोमवार को 42 दिन बाद शराब की दुकानें खुली हैं. दुकान खुलते ही लोग दुकानों पर टूट पड़े हैं. लंबी कतारों में खड़े होकर शराब खरीदने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टनसिंग समेत कई नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. लोगों इस दौरान देश में फैली महामारी को भूल गए हैं. शहर की कुछ दुकानों के बाहर तो पुलिस लोगों को नियंत्रित करती दिखी. वहीं अधिकांश इलाकों में पुलिस का कोई अता-पता नहीं था.
प्रशासन को ओर से कोई कड़ाई न होने पर लोग बेहिसाब शराब खरीद रहे हैं. लंबी कतारों में लगकर लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए. लोगों ने बताया कि कई दिनों बाद शराब की दुकान खुली हैं. इस कारण लोग काफी खुश हैं और भारी मात्रा में शराब खरीद रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोबार दुकान बंद हो सकती हैं. इसीलिए वे पहले ही शराब स्टोर कर लेंगे.