इटावा: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी ने सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बंद करने और भत्ता काटने के विरोध में कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार की इस नीति को अन्यायपूर्ण बताते हुए अपने इस फैसले को लेने की बात कही. इस प्रदर्शन में स्टाफ नर्स समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे.
इस वक्त जब कोरोना की महामारी पूरे देश में फैली हुई है. हम लोग लगातार इस लड़ाई के खिलाफ दिन और रात एक कर के लड़ रहे हैं. इस वक्त सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के विरोध में है क्योंकि कर्मचारी का लाखों का नुकसान होगा. सरकार अपना भत्ता न काटकर बल्कि कर्मचारियों पर यह बोझ डाल रही है जो कहीं न कहीं अन्यायपूर्ण है और हम एक होकर सरकार से इस फैसले को वापस लेने की बात कहते हैं.
उर्वशी दीक्षित,स्टाफ नर्स