इटावा: देश की मोदी सरकार ने फिट इंडिया के तहत अपने कदम देश के गांवों की तरफ बढ़ा दिए हैं. 'वन ब्लॉक-वन पार्क' की अपनी स्कीम के तहत मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहला मॉडर्न पार्क जिले में ग्रामीणों को समर्पित कर दिया है. अपनी योजना के तहत मोदी सरकार पूरे देश मे ऐसे मॉडर्न पार्क बनाएगी. इन पार्कों के माध्यम से सरकार स्वच्छ पर्यावरण का भी संदेश समाज मे देगी.
'वन ब्लॉक-वन पार्क' के तहत बनाया गया मॉडर्न पार्क
'वन ब्लॉक-वन पार्क' के तहत यह मॉडर्न पार्क इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के मानिकपुर विसू में बनाया गया है. इस पार्क का उद्घाटन इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने किया. इटावा के जिलाधिकारी ने बताया कि गांवों में इन मॉडर्न पार्कों को बनाने के पीछे सरकार का कॉन्सेप्ट है कि देश के ग्रामीणों को भी अपने गांव में स्वच्छ खुला मैदान मिले.