ETV Bharat / state

इटावा: 'वन ब्लॉक-वन पार्क' योजना के तहत बना मॉडर्न पार्क ग्रामीणों को समर्पित - fit india scheme in etawah

इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के मानिकपुर विसू गांव में 'वन ब्लॉक-वन पार्क' की स्कीम के तहत बनाया गया पार्क ग्रामीणों को समर्पित कर दिया गया है. इस पार्क का लोकार्पण इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने किया.

'वन ब्लॉक-वन पार्क' योजना के तहत बना मॉडर्न पार्क ग्रामीणों को समर्पित.
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: देश की मोदी सरकार ने फिट इंडिया के तहत अपने कदम देश के गांवों की तरफ बढ़ा दिए हैं. 'वन ब्लॉक-वन पार्क' की अपनी स्कीम के तहत मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहला मॉडर्न पार्क जिले में ग्रामीणों को समर्पित कर दिया है. अपनी योजना के तहत मोदी सरकार पूरे देश मे ऐसे मॉडर्न पार्क बनाएगी. इन पार्कों के माध्यम से सरकार स्वच्छ पर्यावरण का भी संदेश समाज मे देगी.

'वन ब्लॉक-वन पार्क' की योजना के तहत बना मॉडर्न पार्क ग्रामीणों को समर्पित.

'वन ब्लॉक-वन पार्क' के तहत बनाया गया मॉडर्न पार्क
'वन ब्लॉक-वन पार्क' के तहत यह मॉडर्न पार्क इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के मानिकपुर विसू में बनाया गया है. इस पार्क का उद्घाटन इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने किया. इटावा के जिलाधिकारी ने बताया कि गांवों में इन मॉडर्न पार्कों को बनाने के पीछे सरकार का कॉन्सेप्ट है कि देश के ग्रामीणों को भी अपने गांव में स्वच्छ खुला मैदान मिले.

इटावा: देश की मोदी सरकार ने फिट इंडिया के तहत अपने कदम देश के गांवों की तरफ बढ़ा दिए हैं. 'वन ब्लॉक-वन पार्क' की अपनी स्कीम के तहत मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहला मॉडर्न पार्क जिले में ग्रामीणों को समर्पित कर दिया है. अपनी योजना के तहत मोदी सरकार पूरे देश मे ऐसे मॉडर्न पार्क बनाएगी. इन पार्कों के माध्यम से सरकार स्वच्छ पर्यावरण का भी संदेश समाज मे देगी.

'वन ब्लॉक-वन पार्क' की योजना के तहत बना मॉडर्न पार्क ग्रामीणों को समर्पित.

'वन ब्लॉक-वन पार्क' के तहत बनाया गया मॉडर्न पार्क
'वन ब्लॉक-वन पार्क' के तहत यह मॉडर्न पार्क इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के मानिकपुर विसू में बनाया गया है. इस पार्क का उद्घाटन इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने किया. इटावा के जिलाधिकारी ने बताया कि गांवों में इन मॉडर्न पार्कों को बनाने के पीछे सरकार का कॉन्सेप्ट है कि देश के ग्रामीणों को भी अपने गांव में स्वच्छ खुला मैदान मिले.

Intro:एंकर-देश की मोदी सरकार ने फिट इंडिया के तहत अपने कदम भारत के गांवों की तरफ बढ़ा दिए हैं।वन ब्लॉक-वन पार्क की अपनी स्कीम के तहत मोदी सरकार ने ग्रामीणों सूबे के पहला मॉडर्न पार्क इटावा जिले में ग्रामीणों को समर्पित कर दिया है।वन ब्लॉक-वन पार्क के तहत यह मॉडर्न पार्क इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के मानिकपुर विसू बनाया गया है।यह मॉडर्न पार्क हरी-भरी घास का एक मनमोहक पार्क है।यह पार्क इतना आकर्षक है इसकी छटा देखते ही बनती है।इस पार्क का उद्दघाटन इटावा सदर की भाजपा विधायिका सरिता भदौरिया ने किया।इटावा के जिला अधिकारी ने बताया कि गाँवो में इन मॉडर्न पार्कों को बनाने के पीछे सरकार का कॉन्सेप्ट है कि देश के ग्रामीणों को भी अपने गाँव मे स्वच्छ खुला मैदान मिले।

वाइट-जे0 बी0 सिंह(जिला अधिकारी इटावा)Body:वीओ(1)-सूबे के यह पहला सरकार का मॉडर्न पार्क है,जिसे इटावा जिला प्रशासन ने एक माह में बनाकर तैयार किया है।वन ब्लॉक-वन पार्क की अपनी योजना के तहत मोदी सरकार पूरे देश मे ऐसे मॉडर्न पार्क बनाएगी।इन पार्कों के माध्यम से सरकार स्वच्छ पर्यावरण का भी संदेश समाज मे देगी।Conclusion:सन्दीप मिश्र इटावा।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.