इटावा: कोतवाली थानाक्षेत्र के कबीरगंज मोहल्ले में देर रात चुनावी रंजिश में पूर्व सभासद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आधा दर्जन लोगों ने पूर्व सभासद के भाई मोनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए.
परिजनों ने बताया कि सभासद चुनाव से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी. इस बीच देर रात मोनू को अज्ञात लोगों ने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक सदर प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी. परिजनों की तहरीर के आधार पर भी जांच की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- दुष्कर्म में असफल होने पर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार