इटावा: जनपद में पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में एसएसपी आकाश तोमर ने महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया. 3 दिन पहले महिला आरक्षी का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी.
एसएसपी आकाश तोमर ने महिला आरक्षी के पड़ोसी की तहरीर पर कार्रवाई करते जांच रिपोर्ट एसपी सिटी को दी थी. जांच में महिला आरक्षी को दोषी पाया गया. जिसके बाद एसएसपी आकाश तोमर ने कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया.
इसे भी पढे़ं- ससुरालवालों ने गर्भवती महिला को तीन किलोमीटर पैदल चलाया, जानें मामला