इटावा: जिले के जसवंतनगर तहसील क्षेत्र की प्रमुख समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की ओर से रविवार को नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिडिल स्कूल परिसर में इस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 311 मरीजों ने अपने आंखों की जांच कराई. इनमें से 119 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिहिन्त किया गया.
शिविर में आंखों के चश्मे की और नेत्र रोगों की जांच डॉ. एम अली खान और डॉ. विश्वनाथ ने की. मरीजों का ऑपरेशन संस्कार परिवार की ओर से निशुल्क सुधा आई एंड मल्टी केयर सेंटर इटावा में 15 दिसंबर से शुरू होगा. मरीजों का ऑपरेशन अलग-अलग तिथियों पर किया जाएगा.
इस शिविर का शुभारंभ संस्कार परिवार के संरक्षक वेदव्रत गुप्ता और परिषद के प्रांतीय महासचिव मुन्ना लाल वर्मा ने किया. संस्कार शाखा के अध्यक्ष हरि मोहन राजपूत और श्याम मोहन गुप्त ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर रोली वंदन एवं पुष्पांजलि अर्पित की.