इटावा : इटावा सफारी पार्क अब बहुत जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा. सफारी पार्क प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसे जनता के लिए खोले जाने की पूरी संभावना है. इटावा के इस सफारी पार्क में अब शेरों समेत अन्य जानवरों की अच्छी खासी संख्या हो गई है. इस सफारी पार्क का पूरा बजट 265 करोड़ है.
- सूबे में प्रथम स्थान रखने वाला इटावा सफारी पार्क अब शीघ्र ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
- पर्यटकों का कहना है कि यह सफारी पार्क नई पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक है.
- डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि 250 हेक्टेयर में फैले इस सफारी पार्क में शेर समेत विभिन्न जानवर भी हैं.
- उन्होंने बताया कि इस सफारी पार्क में वन्य जीव-जंतुओं के इलाज के लिए एक सर्वोत्तम व्यवस्था भी है.
- इस सफारी पार्क का बजट 265 करोड़ है.
- इस समय सफारी पार्क में 8 शेर, 32 चीतल, 18 सांभर और 48 काले हिरण हैं.
- सफारी प्रशासन का मानना है कि पार्क में वन्य जीव-जंतुओं की संख्या फिलहाल पर्यटकों के लिए पर्याप्त है.
- सफारी प्रशासन का यह भी मानना है कि अचार सहिंता के समाप्त होने के बाद आम जनता के लिए यह सफारी पार्क खोल दिया जाएगा.
- सफारी प्रशासन ने यह भी बताया कि इस सफारी पार्क को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा. पर्यटकों, यहां कार्यरत कर्मियों और पार्क में रह रहे जानवरों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पांच पानी की टंकी भी स्थापित की गई है.