ETV Bharat / state

पर्यटक जल्द सुनेंगे इटावा सफारी पार्क में शेरों की दहाड़ - lion safari etawah

इटावा सफारी पार्क बहुत जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा. 250 हेक्टेयर में बने सफारी पार्क का पूरा बजट 265 करोड़ है. पार्क में शेरों सहित अन्य जानवर भी हैं. सफारी प्रशासन का कहना है कि इसे प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा. साथ ही यहां कार्यरत कर्मी, पर्यटक और जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था भी की गई है.

इटावा सफारी पार्क.
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा : इटावा सफारी पार्क अब बहुत जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा. सफारी पार्क प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसे जनता के लिए खोले जाने की पूरी संभावना है. इटावा के इस सफारी पार्क में अब शेरों समेत अन्य जानवरों की अच्छी खासी संख्या हो गई है. इस सफारी पार्क का पूरा बजट 265 करोड़ है.

आमजन के लिए जल्द खुलेगा इटावा सफारी पार्क.
  • सूबे में प्रथम स्थान रखने वाला इटावा सफारी पार्क अब शीघ्र ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
  • पर्यटकों का कहना है कि यह सफारी पार्क नई पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक है.
  • डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि 250 हेक्टेयर में फैले इस सफारी पार्क में शेर समेत विभिन्न जानवर भी हैं.
  • उन्होंने बताया कि इस सफारी पार्क में वन्य जीव-जंतुओं के इलाज के लिए एक सर्वोत्तम व्यवस्था भी है.
  • इस सफारी पार्क का बजट 265 करोड़ है.
  • इस समय सफारी पार्क में 8 शेर, 32 चीतल, 18 सांभर और 48 काले हिरण हैं.
  • सफारी प्रशासन का मानना है कि पार्क में वन्य जीव-जंतुओं की संख्या फिलहाल पर्यटकों के लिए पर्याप्त है.
  • सफारी प्रशासन का यह भी मानना है कि अचार सहिंता के समाप्त होने के बाद आम जनता के लिए यह सफारी पार्क खोल दिया जाएगा.
  • सफारी प्रशासन ने यह भी बताया कि इस सफारी पार्क को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा. पर्यटकों, यहां कार्यरत कर्मियों और पार्क में रह रहे जानवरों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पांच पानी की टंकी भी स्थापित की गई है.

इटावा : इटावा सफारी पार्क अब बहुत जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा. सफारी पार्क प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसे जनता के लिए खोले जाने की पूरी संभावना है. इटावा के इस सफारी पार्क में अब शेरों समेत अन्य जानवरों की अच्छी खासी संख्या हो गई है. इस सफारी पार्क का पूरा बजट 265 करोड़ है.

आमजन के लिए जल्द खुलेगा इटावा सफारी पार्क.
  • सूबे में प्रथम स्थान रखने वाला इटावा सफारी पार्क अब शीघ्र ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
  • पर्यटकों का कहना है कि यह सफारी पार्क नई पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक है.
  • डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि 250 हेक्टेयर में फैले इस सफारी पार्क में शेर समेत विभिन्न जानवर भी हैं.
  • उन्होंने बताया कि इस सफारी पार्क में वन्य जीव-जंतुओं के इलाज के लिए एक सर्वोत्तम व्यवस्था भी है.
  • इस सफारी पार्क का बजट 265 करोड़ है.
  • इस समय सफारी पार्क में 8 शेर, 32 चीतल, 18 सांभर और 48 काले हिरण हैं.
  • सफारी प्रशासन का मानना है कि पार्क में वन्य जीव-जंतुओं की संख्या फिलहाल पर्यटकों के लिए पर्याप्त है.
  • सफारी प्रशासन का यह भी मानना है कि अचार सहिंता के समाप्त होने के बाद आम जनता के लिए यह सफारी पार्क खोल दिया जाएगा.
  • सफारी प्रशासन ने यह भी बताया कि इस सफारी पार्क को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा. पर्यटकों, यहां कार्यरत कर्मियों और पार्क में रह रहे जानवरों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पांच पानी की टंकी भी स्थापित की गई है.
Intro:एंकर-यूपी का न01 इटावा सफारी पार्क अब बहुत जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा।फिलहाल अभी तो इस सफारी पार्क में वो ही पर्यटक घूम पा रहे हैं जिनकी शासन व प्रशासन में तगड़ी पहुंच है।सफारी पार्क प्रशासन बता रहा हैआचार संहिता समाप्त होने के बाद इसे जनता के लिये खोले जाने की पूरी संभावना है।इटावा के इस सफारी पार्क में अब शेरो समेत अन्य जानवरों की अच्छी खासी संख्या संख्या हो गई है।इटावा की इस सफारी पार्क का टोटल बजट 265 करोड़ है।पेश है एक खास रिपोर्ट-


Body:वीओ(1)-सूबे में अपना प्रथम स्थान रखने वाला इटावा सफारी पार्क अब शीघ्र ही आम जनता के लिये खोल दिया जाएगा,इसके अब शासन स्तर पर प्रयास अब युद्ध स्तर पर शुरू हो गए हैं।फिलहाल 250 हेक्टेयर में फैले इस सफारी पार्क का भृमण करने का लुत्फ वो पर्यटक ही उठा पा रहे हैं जिनकी शासन व प्रशासन में अच्छी जान पहचान है।अपनी हाईप्रोफाइल जान पहचान की दम पर सफारी पार्क देखने पहुंचने वाले पर्यटक भी यही कहते है कि यह सफारी नई पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक है।

वाइट-(1)-नीलम(महिला पर्यटक)
(2)-अन्नू यादव(महिला पर्यटक)

वीओ(2)-इटावा सफारी पार्क के डायरेक्टर वी के स्निह बताते हैं कि 250 हेक्टेयर में फैली इस सफारी पार्क में शेर समेत विभिन्न जानवरो की पांच सफारी पार्क हैं।उन्होंने बताया कि इस सफारी पार्क में वन्य जीव जंतुओं के इलाज के लिए एक सर्वोत्तम व्यवस्था है।

वाइट-वी के सिंह(डायरेक्टर)

वीओ(3)-इस सफारी पार्क का बजट 265 करोड़ है।इस समय सफारी पार्क में शेर 8, चीतल 32,सांभर 18,काले हिरण 48 है।सफारी प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि इस सफारी पार्क में वन्य जीव जंतुओं की संख्या फिलहाल पर्यटकों के लिए पर्याप्त है।सफारी प्रशासन यह मानकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है कि चुनाव अचार सहिंता के समाप्त होने के बाद आम जनता के लिये यह सफारी पार्क खोल दिया जाएगा।

वाइट-वी के सिंह(डायरेक्ट)


Conclusion:वीओ(4)-सफारी प्रशासन ने यह भी बताया कि इस सफारी पार्क को प्लास्टिल फ्री ज़ोन बनाया जायेगा।पर्यटकों व यहां कार्यरत कर्मियों व इस पार्क में रह रहे जानवरो के लिए पेयजल आपूर्ति के लिये 5 पानी की टँकीय भी स्थापित की गईं है।
मोब न0 8445980843।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.