इटावाः सूबे के जनपद में पीड़ित महिलाओं की शिकायतें अब थाना पुलिस नहीं सुन रही है. न्याय पाने की आस में पीड़ित महिलाएं जिला मुख्यालय पर अकसर देखने को मिल जातीं हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां एक पीड़िता ने अपने जेठ-जेठानी पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है मगर पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.
क्या है पूरा मामला-
- पीड़िता जनपद के भरथना कस्बे की रहने वाली है.
- पीड़िता का आरोप है कि जमीन-जायदाद के झगड़े में उसके पति को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर उसके जेठ व जिठानी ने मार दिया.
- भरथना कोतवाली पुलिस उसके पति की हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही है.
- पीड़िता का आरोप है कि हत्यारोपियों से भरथना कोतवाली पुलिस अच्छा खासा सुविधा शुल्क ले चुकी है.
- इसीलिए पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उसे दुत्कार कर भगा दिया.
ये भी पढ़ें- उन्नाव में बिजली से जुड़ी शिकायतें अब बिजली थाने में होंगी दर्ज
प्रापर्टी के मामले में विवाद चल रहा था. परिवार के लोगों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीओ भरथना को जांच कर कार्रवाइ के आदेश दिए गए हैं.
-ओमवीर सिंह, एसपी ग्रामीण