ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर की स्टंटबाजी, इटावा पुलिस ने घर भेजा चालान - बाइक पर स्टंटबाजी

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फिर चाहे उसमें खुद की और दूसरों की जान को खतरा ही क्यों न हो. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा में आया है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 12:36 PM IST

बाइक पर स्टंट करते इटावा के युवकों का वायरल वीडियो

इटावा : युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत सवार है. इसके लिए युवा किसी भी हाल में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. रील बनाने के लिए वह यह भी ध्यान नहीं देते कि उसमें कितना खतरा है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इटावा में सामने आया है. यहां बाइक पर स्टंट करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवकों की पहचान की और फिर उनके घर पर चालान भेज दिया. ऑनलाइन चालान के जरिए पुलिस ने युवकों पर एक से दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रोड-स्टंट, तीन सवारी व बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद युवा सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को पुलिस की सोशल मीडिया सेल की निगरानी के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें 10-12 युवा अपनी बाइकों पर तीन व चार सवारी बैठाकर टोली में घूमते दिख रहे थे. गाने का भी प्रयोग किया गया है.

इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार सिंह से कराकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट रोड पर स्टंट कर रहे बाइक सवार युवकों के वाहनों को चिह्नित कर आधा दर्जन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक हजार से दो हजार रुपये तक के चालान कटवाए गए. वीडियो में दिख रहे अन्य बाइक सवारों की पहचान करने का पुलिस प्रयास कर रही है. उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस तरह से नियम कानून का उल्लंघन करने से रोकें, वरना उनकी गलतियों का हर्जाना उन्हें भरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः पीएसी के सहायक सेनानायक ने जान देने का किया प्रयास, पत्नी ने भी खाया विषाक्त पदार्थ

बाइक पर स्टंट करते इटावा के युवकों का वायरल वीडियो

इटावा : युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत सवार है. इसके लिए युवा किसी भी हाल में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. रील बनाने के लिए वह यह भी ध्यान नहीं देते कि उसमें कितना खतरा है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इटावा में सामने आया है. यहां बाइक पर स्टंट करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवकों की पहचान की और फिर उनके घर पर चालान भेज दिया. ऑनलाइन चालान के जरिए पुलिस ने युवकों पर एक से दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रोड-स्टंट, तीन सवारी व बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद युवा सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को पुलिस की सोशल मीडिया सेल की निगरानी के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें 10-12 युवा अपनी बाइकों पर तीन व चार सवारी बैठाकर टोली में घूमते दिख रहे थे. गाने का भी प्रयोग किया गया है.

इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार सिंह से कराकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट रोड पर स्टंट कर रहे बाइक सवार युवकों के वाहनों को चिह्नित कर आधा दर्जन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक हजार से दो हजार रुपये तक के चालान कटवाए गए. वीडियो में दिख रहे अन्य बाइक सवारों की पहचान करने का पुलिस प्रयास कर रही है. उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस तरह से नियम कानून का उल्लंघन करने से रोकें, वरना उनकी गलतियों का हर्जाना उन्हें भरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः पीएसी के सहायक सेनानायक ने जान देने का किया प्रयास, पत्नी ने भी खाया विषाक्त पदार्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.