इटावा: जनपद में बुधवार की रात लगभग 2 बजे हुई बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का एक शातिर बदमाश घायल हो गया. जबकि इस बदमाश के दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है. घायल बदमाश का नाम अवधेश उर्फ चेंता है जबकि गिरफ्तार बदमाश का नाम संजू है. दोनों बदमाशों पर इटावा जनपद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
क्या है पूरा मामला
- बुधवार की रात लगभग 2 बजे जब क्राइम ब्रांच टीम और थाना चौबिया पुलिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गश्त पर थी.
- तभी बाइक से दो बदमाश आते दिखाई दिए.
- पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
- पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया.
- इन बदमाशों के पास से पुलिस दो तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.