ETV Bharat / state

इटावा : दुर्घटना को आंमत्रित करते खस्ताहाल बिजली के खंभे - बिजली खंभा

इटावा में लगे बिजली के खंभे आए दिन अचानक टूटकर गिर रहे हैं, जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. शहर में लगे बिजली के खंभे काफी पुराने है और जंग लगने के कारण ये गल गए है, जिससे ये टूटकर गिर रहे हैं.

कार पर गिरा बिजली का खंभा.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा : शहर में बिजली के खंभे लोगों की जान का खतरा बन रहे हैं. जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंचे ये खंभे टूटकर अचानक गिर जाते हैं, जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं संबंधित अधिकारी का कहना है कि शिकायत करने पर खंभे बदलने का काम किया जा रहा है.

कार पर गिरा बिजली का खंभा.

शहर में लगे बिजली के खंभे काफी पुराने हो गए है. खंभो में लगी जंग के कारण ये गल गए है, जिससे आए दिन ये टूट रहे है. खंभो के अचानक टूटकर गिरने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद बिजली विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

एसडीओ द्वितीय जितेंद्र राजपूत का कहना है कि शिकायत मिलने पर खंभो को बदला जा रहा है. जैसे ही शिकायत मिलती उस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है.

इटावा : शहर में बिजली के खंभे लोगों की जान का खतरा बन रहे हैं. जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंचे ये खंभे टूटकर अचानक गिर जाते हैं, जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं संबंधित अधिकारी का कहना है कि शिकायत करने पर खंभे बदलने का काम किया जा रहा है.

कार पर गिरा बिजली का खंभा.

शहर में लगे बिजली के खंभे काफी पुराने हो गए है. खंभो में लगी जंग के कारण ये गल गए है, जिससे आए दिन ये टूट रहे है. खंभो के अचानक टूटकर गिरने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद बिजली विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

एसडीओ द्वितीय जितेंद्र राजपूत का कहना है कि शिकायत मिलने पर खंभो को बदला जा रहा है. जैसे ही शिकायत मिलती उस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है.

Intro:एंकर-इटावा शहर में बिजली के खम्बे लोगो की जान का खतरा बन रहे हैं।जीर्णशीर्ण हालत में पहुंचे खम्बे अब शहर के भीड़भाड़ इलाक़ो में टूट टूट कर गिर रहे हैं।बिजली विभाग शहर के लोगो की जान की परवाह न करते हुए सिर्फ कोरे वायदे ही कर रहा है।




Body:वीओ(1)-शहर में बिजली विभाग के विद्युत सप्लाई के लगे खम्बे अब जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच गए हैं।भीड़भाड़ युक्त बाजार में अब यह बिजली का खम्बे गिर रहे है।जिससे जानमाल को गम्भीर खतरा है।काफी समय से शहर वे विद्युत सप्लाई के लिए लगे यह खम्बे अब जंग खाकर अब गल गए है।लोगो की जान को बेहद खतरा है।नगरिक बेहद डरा हुआ है।

वाइट-मुन्ना खां(पीड़ित)

वीओ(2)-,शहर में विद्युत स्पलाई के लिए लगे जीर्ण शीर्ण हालत में खम्बो की शिकायत स्थानीय लोगो ने अधिकारियों से की,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ा है।

वाइट-रफीक (स्थानीय व्यापारी)

वीओ(3)-बिजली विभाग के अधिकारी भी यह मानते है कि शहर में विद्युत सप्लाई के लिये लगे यह खम्बे जीर्ण शीर्ण हालत में हैं।

वाइट-जितेंद्र राजपूत(एसडीओ द्वितीय)


Conclusion:वीओ(4)-इटावा के विद्युत विभाग के अधिकारी सिर्फ खम्बे गिरने की शिकायत पर खम्बे बदलने का काम कर रहे है।जबकि अब शहर में लगे खम्बो की हालत यह है कि विद्युत विभाग स्वतः संज्ञान लेकर शहर खम्बे बदलवाए।वरना किसी भी दिन कोई भी घटना घट सकती है।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.