ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक - इटावा खबर

इटावा में एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम श्रुति सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से सबंधित सभी तैयारियां कर ली गई है. वहीं उन्होंने कहा कि हर मतदान स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी की गई है.

एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:14 PM IST

इटावा: एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम श्रुति सिंह ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के संबंध में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव से सबंधित सभी तैयारियां कर ली गई है. जनपद में स्नातक के कुल 40,115 और शिक्षक के 2,245 मतदाता है. मतदान के लिए कुल 59 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. कोविड मानक के अनुरूप मतदान के लिए हर मतदाता को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है.

मतदान स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की गई व्यवस्था
डीएम ने कहा कि मतदान स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हर मतदान स्थल पर मौजूद रहेगी. प्रत्येक मतदाता को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा. मतदान के दौरान मतदाता का तापमान 104 से ज्यादा होगा तो उसे एक अलग कक्ष में बैठाया जाएगा, वो चार बजे के बाद वोट कर पाएगा. साथ सभी मतदाताओं को पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या ऑफिशियल आईडी कार्ड प्रूफ के रूप में लाना आवश्यक होगा.

डीएम ने अराजक तत्वों को दी चेतावनी
जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने अराजक तत्वों को साफ चेतावनी दी कि मतदान केंद्र में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. पुलिस बल के साथ ऐसे अराजकतत्वों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. वही लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मतदान शांति पूर्ण तरीके से करें.

इटावा: एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम श्रुति सिंह ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के संबंध में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव से सबंधित सभी तैयारियां कर ली गई है. जनपद में स्नातक के कुल 40,115 और शिक्षक के 2,245 मतदाता है. मतदान के लिए कुल 59 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. कोविड मानक के अनुरूप मतदान के लिए हर मतदाता को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है.

मतदान स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की गई व्यवस्था
डीएम ने कहा कि मतदान स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हर मतदान स्थल पर मौजूद रहेगी. प्रत्येक मतदाता को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा. मतदान के दौरान मतदाता का तापमान 104 से ज्यादा होगा तो उसे एक अलग कक्ष में बैठाया जाएगा, वो चार बजे के बाद वोट कर पाएगा. साथ सभी मतदाताओं को पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या ऑफिशियल आईडी कार्ड प्रूफ के रूप में लाना आवश्यक होगा.

डीएम ने अराजक तत्वों को दी चेतावनी
जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने अराजक तत्वों को साफ चेतावनी दी कि मतदान केंद्र में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. पुलिस बल के साथ ऐसे अराजकतत्वों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. वही लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मतदान शांति पूर्ण तरीके से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.