इटावा: कोरोना संक्रमण के कारण पूरा देश लॉकडाउन हो गया है. सारी सेवाएं जैसे रेलवे, बस स्टैंड और हवाई यात्राएं सभी बंद कर दी गई हैं. इसकी वजह से लोग जहां-तहां फंस गए हैं और अपने घर के लिए पैदल ही चल पड़े हैं. इसको देखते हुए प्रशासन हाईवे किनारे चल रहे लोगों के लिए खाना और उनको एक जिले से दूसरे जिले तक छोड़ने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करवा रहा है.
यात्रियों के लिए खाने और साधन की व्यवस्था
इटावा जनपद में हाईवे किनारे चल रहे पैदल यात्रियों के लिए प्रशासन ने खाने की और उनको अपने जनपद से लेकर अगले जिले तक छोड़ने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की है. इसके संबंध में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि जो भी दिल्ली की तरफ से पैदल आ रहे हैं, इटावा बॉर्डर के दोनों तरफ खाने की व्यवस्था करवाई है. इसके साथ ही उनको दूसरे जिले के बॉर्डर पर छोड़ने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कराई गई है.