इटावा: उदी चेक पोस्ट पर खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने अचानक छापेमारी की. छापेमारी से खनन माफिया के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर 100 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई. डॉ. रोशन जैकब ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अंतरराज्यीय सीमा से आने वाले खनिज वाहनों की सघन चेकिंग की जाए.
डॉ. रोशन जैकब सोमवार रात को अचानक इटावा पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर छापेमारी की. देर रात से लेकर अगली सुबह तक की छापेमारी से खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा. चेक पोस्ट पर रोशन जैकब ने छापा मारकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. मौके पर 100 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई. 20 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई.
मौके पर डॉ. रोशन ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी वाहन वैध प्रपत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जांच के दौरान विभागीय ऐप के माध्यम से इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट को स्कैन भी करवाया जाए. फेक यूआरएल, फोटोशॉप या फोटोकॉपी के प्रकरण पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से अवैध खनन ट्रांसपोर्ट की सूचना मिल रही थी. इस सूचना के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. प्रशासन द्वारा चौकी चेक पोस्ट पर अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाया गया है, जिससे अवैध खनन ट्रांसपोर्टेशन पर अंकुश लगाया जा सके.