इटावाः जिले में जमीन हाथ से जाती देख मां के साथ मिलकर पिता और सौतेली मां की फावड़े से काटकर हत्या करने वाले युवक को भाभी व ससुर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में युवक का बड़ा भाई व मां फरार है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.आरोपी ने बताया कि पिता ने 15 बीघा जमीन से आठ बीघा जमीन बेच दी थी. पिता पांच बीघा जमीन और बेचने जा रहे थे. इसके चलते आरोपियों ने पिता और सौतली मां की हत्या कर दी थी.
आशाराम राजपूत और उसकी दूसरी पत्नी बेबी सुबह करीब छह बजे नित्य क्रिया में व्यस्त थे. तभी आशाराम की पहली पत्नी गीता उससे दो पुत्र अमित, राहुल, अमित की पत्नी करिश्मा और ससुर रामखिलावन किराये वाले मकान में घुस आए. दोनों पुत्रों ने आशाराम पर फावड़े व ईंट से प्रहार किया, जब बेबी बचाने के लिए आगे बढ़ी तो उस पर गीता और उसकी पुत्रवधु करिश्मा ने ईंट से प्रहार कर दिया. घटना के समय अमित के ससुर रामखिलावन मौजूद रहे थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आशाराम के सिर पर छह चोटें आईं थीं. इसी प्रकार बेबी के सिर में ईंट की पांच चोटें पायी गईं. हत्या के बाद राहुल मगध एक्सप्रेस से दिल्ली भाग गया जबकि अन्य इधर-उधर भाग गए. एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मुताबिक इनमें राहुल को दिल्ली से जबकि उसकी भाभी करिश्मा और ससुर रामखिलावन पुत्र सोनेलाल निवासी कवरा बोझ थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को इकदिल के बिरारी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. अमित कुमार निवासी ग्राम नगला पूठ मौजा उधन्नपुरा, इकदिल व उसकी मां गीता की तलाश में क्राइम ब्रांच और इकदिल थाना पुलिस जुटी हुई है.
दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करने वाले आशाराम राजपूत की बहन आशा देवी ने मंगलवार को देर रात इकदिल थाने में पांचों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी जयप्रकाश यादव और इकदिल थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृतव में संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई.
ये भी पढे़ंः शीतलहर का प्रकोप, राजधानी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 13 जनवरी तक बंद