ETV Bharat / state

आलू बेचने गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार: बवाल के बाद कराया एग्रीमेंट, अब फरवरी में उठेगी डोली - इटावा न्यूज

इटावा में अनोखा मामला सामने आया है. शादी के दिन एक युवक आलू बेचने चला गया, जबकि दुल्हन मंडप में उसका इंतजार करती रही. मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट (Etawah marriage agreement) कराया गया है.

इटावा में कराया गया शादी का एग्रीमेंट.
इटावा में कराया गया शादी का एग्रीमेंट.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:01 AM IST

इटावा में कराया गया शादी का एग्रीमेंट.

इटावा : दूल्हा-दुल्हन की शादी में आलू विलेन बन गया. शादी के दिन दूल्हा आलू बेचने चला गया. इसके कारण वह बारात लेकर पहुंचा ही नहीं. मामला जिले के भरथना इलाके का है. मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कई जोड़ों की शादी कराई जा रही थी. इसी में एक जोड़ा अर्चना और सतेंद्र बाबू का भी था. काफी इंतजार के बाद दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तो लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई. शादी में दिलचस्पी न लेने का आरोप मढ़ दिया. बुधवार को लड़का और लड़की पक्ष तहसील में पहुंचे. लड़की पक्ष ने एक एग्रीमेंट भी कराया. इसके तहत लड़का पक्ष की ओर से विधि-विधान से फरवरी में लड़की वालों के यहां बारात ले जाई जाएगी. दोनों की गाजे-बाजे के साथ शादी कराई जाएगी.

मंगलवार को होनी थी शादी : भरथना थाना क्षेत्र के गांव समसपुरा मुड़ैना निवासी युवती अर्चना की शादी औरैया जिले के विधूना के गांव बहलोलपुर के रहने वाले सतेंद्र बाबू के साथ तय हुई थी. दोनों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण भी करा रखा था. दोनों परिवारों में कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. मंगलवार को भरथना में सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम था. अर्चना ने बताया कि शादी के लिए उसके परिवार के लोग समय से मंडप में पहुंच गए थे. वह पूरी तरह सज-धजकर पहुंची थी. काफी देर तक इंतजार के बावजूद सतेंद्र बाबू मंडप में नहीं पहुंचे. इससे शादी नहीं हो पाई. वहीं बताया जा रहा है कि शादी वाले दिन युवक आलू बेचने कानपुर चला गया था. इसकी वजह से वह नहीं पहुंच पाया. जबकि युवती के परिजनों ने लड़का पक्ष पर शादी में दिलचस्पी न लेने का आरोप लगाया.

युवक बोला- मेरे पेट में दर्द था : युवती ने बताया कि सतेंद्र बाबू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बात नहीं हो पाई. बुधवार को उसके परिजन बहलोलपुर में युवक के घर पहुंच गए. यहां दोनों परिवारों में इस मामले को लेकर सहमति बनी. इसके बाद दोनों के परिजन भरथना तहसील पहुंच गए. लड़के वाले अगले दो से तीन महीने में शादी करने का वादा कर रहे थे, लेकिन लड़की वालों को इस पर भरोसा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद एक अधिवक्ता के हस्तक्षेप से शादी का एग्रीमेंट कराने का फैसला लिया गया. इस पर दोनों पक्षों ने रजामंदी जता दी. एग्रीमेंट के अनुसार दोनों की शादी विधि-विधान से फरवरी में होगी. युवक बारात लेकर युवती के घर जाएगा. सतेंद्र बाबू ने बताया कि शादी के दिन पेट में दर्द हो रहा था. मोबाइल कहीं गिर गया था, इसलिए जानकारी नहीं दे पाया.

यह भी पढ़ें : ये हैं बनारस के ब्लड कमांडो, देशभर में कहीं भी कभी भी खून की जरूरत हो, फौरन करते हैं मदद

इटावा में कराया गया शादी का एग्रीमेंट.

इटावा : दूल्हा-दुल्हन की शादी में आलू विलेन बन गया. शादी के दिन दूल्हा आलू बेचने चला गया. इसके कारण वह बारात लेकर पहुंचा ही नहीं. मामला जिले के भरथना इलाके का है. मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कई जोड़ों की शादी कराई जा रही थी. इसी में एक जोड़ा अर्चना और सतेंद्र बाबू का भी था. काफी इंतजार के बाद दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तो लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई. शादी में दिलचस्पी न लेने का आरोप मढ़ दिया. बुधवार को लड़का और लड़की पक्ष तहसील में पहुंचे. लड़की पक्ष ने एक एग्रीमेंट भी कराया. इसके तहत लड़का पक्ष की ओर से विधि-विधान से फरवरी में लड़की वालों के यहां बारात ले जाई जाएगी. दोनों की गाजे-बाजे के साथ शादी कराई जाएगी.

मंगलवार को होनी थी शादी : भरथना थाना क्षेत्र के गांव समसपुरा मुड़ैना निवासी युवती अर्चना की शादी औरैया जिले के विधूना के गांव बहलोलपुर के रहने वाले सतेंद्र बाबू के साथ तय हुई थी. दोनों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण भी करा रखा था. दोनों परिवारों में कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. मंगलवार को भरथना में सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम था. अर्चना ने बताया कि शादी के लिए उसके परिवार के लोग समय से मंडप में पहुंच गए थे. वह पूरी तरह सज-धजकर पहुंची थी. काफी देर तक इंतजार के बावजूद सतेंद्र बाबू मंडप में नहीं पहुंचे. इससे शादी नहीं हो पाई. वहीं बताया जा रहा है कि शादी वाले दिन युवक आलू बेचने कानपुर चला गया था. इसकी वजह से वह नहीं पहुंच पाया. जबकि युवती के परिजनों ने लड़का पक्ष पर शादी में दिलचस्पी न लेने का आरोप लगाया.

युवक बोला- मेरे पेट में दर्द था : युवती ने बताया कि सतेंद्र बाबू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बात नहीं हो पाई. बुधवार को उसके परिजन बहलोलपुर में युवक के घर पहुंच गए. यहां दोनों परिवारों में इस मामले को लेकर सहमति बनी. इसके बाद दोनों के परिजन भरथना तहसील पहुंच गए. लड़के वाले अगले दो से तीन महीने में शादी करने का वादा कर रहे थे, लेकिन लड़की वालों को इस पर भरोसा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद एक अधिवक्ता के हस्तक्षेप से शादी का एग्रीमेंट कराने का फैसला लिया गया. इस पर दोनों पक्षों ने रजामंदी जता दी. एग्रीमेंट के अनुसार दोनों की शादी विधि-विधान से फरवरी में होगी. युवक बारात लेकर युवती के घर जाएगा. सतेंद्र बाबू ने बताया कि शादी के दिन पेट में दर्द हो रहा था. मोबाइल कहीं गिर गया था, इसलिए जानकारी नहीं दे पाया.

यह भी पढ़ें : ये हैं बनारस के ब्लड कमांडो, देशभर में कहीं भी कभी भी खून की जरूरत हो, फौरन करते हैं मदद

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.