ETV Bharat / state

SP सिटी को थप्पड़ मारने के वीडियो के बाद BJP नेता समेत सवा सौ लोगों पर दर्ज हुई FIR

इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में चुनाव के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि उपद्रवियों को शांत कराने पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को भाजपा कार्यकर्ता ने थप्पड़ मार दिया था. एसपी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे थे,'मुझे थप्पड़ मारा है, ये लोग बम भी लेकर आए थे BJP वाले, विधायक और जिलाध्यक्ष.' इस मामले में बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मुकदमा दर्ज
मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 12:19 PM IST

इटावा: जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को थप्पड़ मार दिया. एसपी सिटी फोन पर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी देते वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामले में हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत सैकड़ों उपद्रवी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत 100-125 साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, 7 सीएलए एक्ट, धारा 144 के उल्लंघन की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को मारा थप्पड़.


बता दें कि कल जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ था. आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को थप्पड़ मार दिया. जिसकी सूचना एसपी सिटी ने फोन पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह को दी. एसपी सिटी का फोन पर अधिकारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद विपक्ष सरकार और सिस्टम पर हमलावर हो गया.

चुनाव में हिंसा का आरोप झेल रही सरकार की इस वीडियो से जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बवाल खत्म कराने के लिए एसपी सिटी भाजपा से सदर विधायक, सरिता भदौरिया के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी सिटी विधायक को भी खुद के ऊपर हमले की जानकारी देते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा, कई राउंड फायरिंग


दरअसल, शनिवार को जिले के आठ में से तीन ब्लॉक में निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित होने के बाद बाकि के बचे पांच ब्लॉक में मतदान हो रहा था. इस दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. आरोप है कि इस दौरान बीजेपी की तरफ से फायरिंग भी की गई. मौके पर मची अफरा-तफरी को रोकने के लिए एसपी सिटी ने मौके से सभी को खदेड़ना शुरू किया. आरोप है कि इसी दौरान किसी भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी को जोरदार थप्पड़ मार दिया. मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इटावा: जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को थप्पड़ मार दिया. एसपी सिटी फोन पर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी देते वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामले में हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत सैकड़ों उपद्रवी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत 100-125 साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, 7 सीएलए एक्ट, धारा 144 के उल्लंघन की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को मारा थप्पड़.


बता दें कि कल जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ था. आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को थप्पड़ मार दिया. जिसकी सूचना एसपी सिटी ने फोन पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह को दी. एसपी सिटी का फोन पर अधिकारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद विपक्ष सरकार और सिस्टम पर हमलावर हो गया.

चुनाव में हिंसा का आरोप झेल रही सरकार की इस वीडियो से जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बवाल खत्म कराने के लिए एसपी सिटी भाजपा से सदर विधायक, सरिता भदौरिया के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी सिटी विधायक को भी खुद के ऊपर हमले की जानकारी देते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा, कई राउंड फायरिंग


दरअसल, शनिवार को जिले के आठ में से तीन ब्लॉक में निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित होने के बाद बाकि के बचे पांच ब्लॉक में मतदान हो रहा था. इस दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. आरोप है कि इस दौरान बीजेपी की तरफ से फायरिंग भी की गई. मौके पर मची अफरा-तफरी को रोकने के लिए एसपी सिटी ने मौके से सभी को खदेड़ना शुरू किया. आरोप है कि इसी दौरान किसी भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी को जोरदार थप्पड़ मार दिया. मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.