इटावा : योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सरकारी स्कूलों की हालत काफी दयनीय है. एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई घोषणाएं कर ही है तो दूसरी ओर विद्यालय प्रशासन उन प्रयासों को पलीता करने में जुटे हुए हैं. जी हां, कुछ ऐसा ही वीडियो यूपी के इटावा से सामने आया है. यहां बच्चों के हाथ में कॉपी पेंसिल की जगह झाड़ू है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह क्लास में पढ़ने की बजाए ये मासूम झाड़ू लगा रहे हैं. इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो वह टालमटोल करते नजर आए.
दरअसल, ये वीडियो पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरा ब्लॉक महेवा इटावा का है. इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य अशोक कुमार राजपूत का बच्चों के माता-पिता से सीधा कहना है कि बच्चों को पढ़ाओगे तो हम बच्चों से झाड़ू लगवाएंगे. यही नहीं, झाड़ू लगाने के लिए रोल नंबर के अनुसार प्रतिदिन बच्चों का नंबर आता है. जो इसके खिलाफ जाता है, उसका एडमिशन निरस्त करने की धमकी भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें- SDM का मोबाइल लूटकर हुए थे फरार, अब पहुंचे हवालात
वहीं, मीडिया के माध्यम से इस संबंध में प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो वह भड़क गए. बात को टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि यहां बच्चे ही नहीं, अध्यापक भी झाड़ू लगाते है. मैं खुद झाड़ू लगाता हूं और अपने विद्यालय को साफ करना गलत नहीं है. शिक्षा बच्चों को अच्छी दी जाती है. बच्चों के विकास पर ध्यान दिया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप