इटावा: प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने विधानसभा चुनाव चालाकी और बेईमानी से जीता है. जनता ने जो जनादेश दिया है, वो उसका सम्मान करते हैं. भाजपा जनता के जनादेश से चुनाव नहीं जीता है.
इटावा में शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव मजबूती से लड़ा लेकिन संगठन कमजोर साबित हुआ. इस वजह से मुकाबला नहीं कर पाए. बूथ कमेटियां तैयार नहीं थीं. समय से टिकट तय नहीं हुए थे. अगर ऐसा होता, तो भारतीय जनता पार्टी 100 सीटों पर सिमट जाती और सपा को 300 सीटें मिलतीं. बीजेपी ने चुनाव में जमकर पैसा बांटा. सरकार अब पूंजीपतियों के इशारे पर चलेगी. ईवीएम सही हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनादेश से नहीं बल्कि चालाकी और बेईमानी से चुनाव जीती है. अधिकारियों की मिलीभगत से चुनाव में गड़बड़ी कर जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी संगठन इस चुनाव में ठीक से मेहनत नहीं कर पाया. अगर पांच साल पहले संगठित होकर कमेटी बना दी गई होतीं, तो चुनाव परिणाम कुछ और होते. सपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी निष्ठा का साथ करूंगा. अगले पांच साल तक मेहनत करूंगा और आने वाले समय में सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप