इटावा: नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से भाजपा से प्रत्याशी रहे मनीष यादव पत्रे पर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को निराधार बताया और उनका खंडन किया. मनीष यादव ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर आरोप लगाया जा रहा है.
- भाजपा नेता मनीष यादव पत्रे ने किया आरोपों का खंडन
- कहा राजनीतिक साजिश के तहत लगाया जा रहा आरोप
- भाजपा नेता पर मंदिर की जमीन कब्जा करने का आरोप
क्या है पूरा मामला
इटावा के बसरेहर कस्बे के पास बहादुरपुर लोहिया में 100 वर्ष पुराना मंदिर है. मंदिर की 30 बीघा जमीन में से 24 बीघा जमीन शीतल दास महाराज के नाम है. बाकी 6 बीघा जमीन चकबंदी से पहले ही मंदिर के नाम पर दर्ज है.
मनीष यादव ने कहा मेरे ऊपर लगातार मंदिर को कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है. राजनीतिक साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझे प्रशासन और सरकार पर पूरा भरोसा है. भाजपा नेता ने कहा कि मंदिर की जमीन महाराज के नाम पर है और उन्हीं का कब्जा है. इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है.