इटावा : सूबे के इटावा जनपद में एक कद्दावर भाजपा नेता पर उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थकों ने दो अलग-अलग मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. दोनों स्थानों पर मामला लगभग 36 बीघा जमीन का है. इस भूमि के सर्वाकारों ने यह साफ आरोप लगाए हैं कि जिला प्रशासन भाजपा नेता का प्रभाव में हैं. इसलिए पीड़ितों की कोई सुनवाई नही कर रहा है, जबकि भाजपा नेता ने कहा कि भूमि कब्जे के उन पर आरोप सिद्ध हो जाएं तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने ईटीवी को बताया कि इस मामले की जांच इटावा के एडीएम सदर कर रहे हैं.
- इटावा के थाना बसरेहर कस्बे का है मामला, जिसमें 36 बिघा जमीन के सर्वाराकारों ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता मनीष यादव ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है.
- गांव रमपुरा के रामजानकी मंदिर के महंत कहते हैं कि इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने कई बार उनसे मारपीट भी की है.
- वहीं जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है.
- वहीं पीड़ितों ने बताया कि जिला प्रशासन पूर्ण रुप से भाजपा नेता के इशारे पर काम कर रहा है.