इटावा: लायन सफारी में शुक्रवार को धूमधाम और खुशी का माहौल रहा. यहां सफारी प्रशासन ने बड़े उल्लास के साथ शेर के तीन शावकों का जन्मदिन मनाया. दरअसल कोरोना के चलते सफारी पार्क फिलहाल पर्यटकों के लिए बन्द है. वहीं सफारी के कर्मचारी और अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे. इन शावकों को अब इनकी मां से अलग कर दिया गया है. अब ये दोनों अलग बाड़े में ही रहेंगे. इसमें दो मादा और एक पुरुष शावक शामिल हैं, जिनकी उम्र आज एक साल की हो गई है.
मीट का केक काटकर मनाया जन्मदिन
सफारी के डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि सफारी पार्क में शेरनी जेसिका के 3 शावकों का पहला जन्मदिन मीट का केक काटकर मनाया गया. वहीं इस मौके पर लॉयन सफारी में खुशी का माहौल रहा.
एक साल पहले हुआ था शावकों का जन्म
सफारी डायरेक्टर ने बताया कि सफारी में मौजूद शेरनी जेसिका ने एक साल पहले तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें दो मादा शावक सोना-रूपा और एक नर शावक भरत था. अब इनको इनकी मां से अलग कर दिया गया है, ताकि ये खुद से जीवन की कलाएं सीख सकें.
जल्द ही पर्यटकों से गुलजार होगी सफारी
सफारी डायरेक्टर ने बताया कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद लायन सफारी पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई थी. अनलॉक- 1 के बाद तैयारी की जा रही है कि जल्द ही पर्यटकों के लिए लायन सफारी पार्क खोल दिया जाए.
सफारी में हैं कुल 18 शेर
लायन सफारी के डायरेक्टर ने बताया कि अभी सफारी में छोटे बड़े सभी मिलाकर कुल 18 शेर हैं, जो कि पूरी तरह से स्वस्थ हैं.