इटावा: स्वच्छता अभियान के तहत लखनऊ से आयी कल्चरल क्वेस्ट संस्था के युवाओं ने जिले में स्वच्छ्ता के प्रति लोगों को जागरूक किया. अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को घर से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को कैसे उपयोग में लाया जा सकता है इसकी जानकारी दी.
लाभकारी हो सकता है कूड़ा करकट
- घरों से निकलने वाला कूड़ा करकट हमारे लिए लाभकारी भी हो सकता है.
- घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अलग रखना चाहिए.
- कूड़े को अलग रखने से उसकी खाद बनाई जा सकती है.
- खाद खेती के लिए लाभदायक है.
- इस तरह कूड़े का सही उपयोग हो सकता है.
देश भर में चलाया जा रहा अभियान
- सरकार घरों से निकलने वाले गीले कूड़े का भी उपयोग करना चाहती है.
- गीले कूड़े से खाद बनाना चाहती है, जिससे कूड़े का सही उपयोग हो सके.
- खाद किसानों के खेतों में फसलों की अच्छी उपज में लाभकरी सिद्ध होगी.
- जिसे लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान देश भर में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मरा समझकर डस्टबिन में फेंक दिया था नूपुर को, जानिए कैसे पहुंची KBC की हॉट सीट तक
गीला और सूखा कूड़ा जब आपस में मिला देते हो हैं, तो हमारे बेजुबान जानवरों के लिए जहर भी बन जाता है. जबकि अगर गीले कूड़े को सूखे कूड़े से अलग रखा जाय तो गीले कूड़े से खाद बनाई जा सकती है. इस तरह से कूड़े का सही उपयोग हो सकता है.
अनुपम, नुक्कड़ नाटक का सदस्य