इटावा: जिले के भरथना कस्बे के सती मंदिर मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक घर में चोरी हो गई. इस दौरान करीब 17 लाख रुपये के जेवरात और करीब 1 लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा.
बंद मकान में हुई चोरी
भरथना कस्बे के सती मंदिर मोहल्ले में एक हफ्ते से बंद पड़े मकान में चोरी हो गई. परिजनों ने कहा कि वह अपनी मां को आगरा में डॉक्टर को दिखाने गए हुए थे. इस वजह से उनका मकान आठ दिनों से बंद था. चोरी की सूचना मोहल्ले वालों ने दी तब आगरा से परिवार के लोग आए. इसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों ने बताया कि करीब 17 लाख रुपये के जेवरात और 1 लाख रुपये चोरी हुए हैं. भरथना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जल्द ही चोर होंगे सलाखों के पीछे
भरथना कस्बा इटावा कन्नौज राजमार्ग पर है. यह स्थान एक समय धान की फसल के लिए जाना जाता था. साथ ही एक राइस मिल बड़ी इंडस्ट्री के रूप में थी, लेकिन कई सालों से अब राइस मिल बंद है. बेरोजगारी बड़ी समस्या रही है. वहीं दूसरी ओर यहां पिछले 3 माह में करीब आधा दर्जन चोरियां हो चुकी हैं. अब चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस का कहना है जल्द ही लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाया जाएगा. साथ ही इस चोरी का भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा.