इटावा: पूरे प्रदेश में आज पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. इसी क्रम में इटावा में रविवार को प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री के सूर्य प्रताप शाही ने भी पौधरोपण किया. वहीं मंत्री ने मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों से बातचीत की और मनरेगा के कार्यों का भी जायजा लिया. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और नई कार्ययोजना पर भी चर्चा की.
मनरेगा के तहत चल रहे 900 प्रोजेक्ट
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उन्होंने मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया. जनपद में 900 से अधिक प्रोजेक्ट मनरेगा के तहत चल रहे हैं. जिसमें दो का उन्होंने खुद जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी को काम भी मिला और समय पर मजदूरी भी मिल रही है. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है और उनके भी जॉब कार्ड बनवाए गए हैं.
कोविड-19 के लिए जनपद में पर्याप्त व्यवस्था
सूर्य प्रताप शाही ने कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि जनपद में कोविड 19 के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने बताया कि अब आज से जनपद में घर-घर जाकर कोरोना परीक्षण किया जाएगा. इसमें यदि कोई भी लक्षण देखे जाएंगे तो उनको आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनका उचित उपचार किया जाएगा.
अभी पौधरोपण है प्राथमिकता
सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इस समय प्रदेश में पौधरोपण प्राथमिकता में है और सभी जनपदों में जो लक्ष्य दिया गया उसे सब लोग मिलकर पूरा करेंगे. जनपद में 41 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसे आज वन विभाग पूरा कर रहा है. उसके बाद भी जिन श्रमिकों को पीएम सम्मान निधि के तहत पैसा मिला उनको भी पांच-पांच पौधे लगाने के लिए दिए गए हैं.
इटावा: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया पौधरोपण - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज इटावा जिले में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कहा कि जनपद में अब कोविड-19 की जांच घर-घर जाकर की जाएगी.
इटावा: पूरे प्रदेश में आज पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. इसी क्रम में इटावा में रविवार को प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री के सूर्य प्रताप शाही ने भी पौधरोपण किया. वहीं मंत्री ने मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों से बातचीत की और मनरेगा के कार्यों का भी जायजा लिया. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और नई कार्ययोजना पर भी चर्चा की.
मनरेगा के तहत चल रहे 900 प्रोजेक्ट
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उन्होंने मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया. जनपद में 900 से अधिक प्रोजेक्ट मनरेगा के तहत चल रहे हैं. जिसमें दो का उन्होंने खुद जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी को काम भी मिला और समय पर मजदूरी भी मिल रही है. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है और उनके भी जॉब कार्ड बनवाए गए हैं.
कोविड-19 के लिए जनपद में पर्याप्त व्यवस्था
सूर्य प्रताप शाही ने कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि जनपद में कोविड 19 के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने बताया कि अब आज से जनपद में घर-घर जाकर कोरोना परीक्षण किया जाएगा. इसमें यदि कोई भी लक्षण देखे जाएंगे तो उनको आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनका उचित उपचार किया जाएगा.
अभी पौधरोपण है प्राथमिकता
सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इस समय प्रदेश में पौधरोपण प्राथमिकता में है और सभी जनपदों में जो लक्ष्य दिया गया उसे सब लोग मिलकर पूरा करेंगे. जनपद में 41 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसे आज वन विभाग पूरा कर रहा है. उसके बाद भी जिन श्रमिकों को पीएम सम्मान निधि के तहत पैसा मिला उनको भी पांच-पांच पौधे लगाने के लिए दिए गए हैं.